Opossum (ओपस्सम )
दोस्तो इंसानों की दुनिया में कई ऐसे अलग-अलग लोग होते हैं जो किसी के सामने खुलकर हंसते हैं या हंसने की एक्टिंग करते हैं। ठीक इसी तरह जानवरों की दुनिया में भी एक ऐसा जानवर है जो मरने की एक्टिंग करता है।
और इस जानवर का नाम का opossum है जो केवल नॉर्थ अमेरिका में ही पाया जाता है और यह इस तरह की मरने की एक्टिंग 70 मिलियन वर्ष पहले यानी कि डायनासोर के समय से ही कर रहा है। दरअसल जब भी कोई शिकारी इसके ऊपर हमला करता है या हमला करने की कोशिश करता है तो यह डर के कारण आंखें बंद कर और मुंह खोलकर motionless हो जाता है यानी की बेहोश हो जाता है साथ अपने शरीर से खतरनाक बदबू छोड़ने लगता हैं, जिसेसे शिकारी को लगता है कि यह जानवर मरकर सर गया है और वे इन्हें जिंदा छोड़ कर चले जाते हैं और फिर जैसे ही इन्हें थोड़ी देर के बाद होश आता है ये तुरंत वहां से उठकर भाग जाते हैं